मै सिर्फ एक मां नहीं।
मै सिर्फ एक मां नहीं।
हां मेरी बेटी,
तुम हो मेरे लिए सबसे ख़ास
मन चाहता तो है तुम्हें रखना हमेशा पास
पर मैं सिर्फ एक मां नहीं
मैं और भी बहुत कुछ हूं
मेरे से पहले,
माँओं को अवसर नहीं मिले
अपनी प्रतिभा को विकसित करने के
अपनी क्षमता को भरपूर जीने के
अपनी सोच को निर्भयता से रखने के
अपने पंख पसार उड़ने के
हां
तुम्हें बहुत कुछ बनना है
मुझसे भी आगे जाना है
पर तुम्हें रास्ता दिखाने के लिए,
पहले मुझे बहुत कुछ बनना होगा
सिर्फ एक मां नहीं
मां से बहुत ज़्यादा बनना होगा।
