बेस्ट फ्रेंड
बेस्ट फ्रेंड
बेस्ट फ्रेंड है तो फन है
फन है तो मस्त मन है
मस्त मन है तो नहीं व्यसन है
नहीं व्यसन है तो स्वस्थ तन है।
स्वस्थ तन है तो धन है
धन है तो सम्मान है
सम्मान है तो सुंदर जीवन है।
सुंदर जीवन है तो हर दिन पर्व है
हर दिन पर्व है तो हर दिन सब साथ है
सब साथ है तो हार मैं भी जीत है
हार मैं भी जीत है तो साथ परिवार है।
साथ परिवार है तो प्यार है
प्यार है तो खुदा है
खुदा है तो खुद पे विश्वास है
खुद पे विश्वास है तो हर काम आसान है।
हर काम आसान है तो सफलता है
सफलता है तो सफल हर नागरिक है
हर नागरिक है तो समाज है
समाज है तो देश है।
देश है तो खुशियां है
बेस्ट फ्रेंड के लिए बेस्ट मेसेज है।