नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम सुनिता पंड्या है और में गुजरात की रहनेवाली हूं। मैंने GTU से सॉफ्टवेर इंजीनियर का अभ्यास किया है। सायंस की स्टूडेंट रही हूं पर बचपन से झुकाव आर्ट्स की ओर रहा है ,फिर चाहे हो वो चित्रकला या संगीतकला या हो लेखनकला। ग्रेजुऐशन के बाद प्रोग्रामिंग करके जब थक जाती तब... Read more
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम सुनिता पंड्या है और में गुजरात की रहनेवाली हूं। मैंने GTU से सॉफ्टवेर इंजीनियर का अभ्यास किया है। सायंस की स्टूडेंट रही हूं पर बचपन से झुकाव आर्ट्स की ओर रहा है ,फिर चाहे हो वो चित्रकला या संगीतकला या हो लेखनकला। ग्रेजुऐशन के बाद प्रोग्रामिंग करके जब थक जाती तब साहित्यकारों की रचनाएं एवं मूवी के सोंग मेरे लिए मेडिसिन का काम करती थी ।
धीरे धीरे मेंने कागज पर कविताएं उतारने लगी और डिजिटल प्लेटफॉर्म स्टोरीमिरर में अपलोड करने लगी । जहां पर मेरे हुनर की पहेचान मिली और सिर्फ ६ महिने की लिखावट में मुझे "ऑथर ऑफ द इयर २०१९ नोमिनी" का खिताब मिला और literacy cournal का होद्दा दिया गया ।
मेरी यूट्यूब चैनल का नाम "sunita b pandya" है। जहां पर आप मेरी स्वरचित कविताएं देख सकते है ।
Thanks 🙏 Read less