बेचारी नहीं हूँ
बेचारी नहीं हूँ
बेच ज़रूर दिया है,
क़िस्मत ने मुझे समय के हाथों,
पर मैं बेचारी नहीं हूँ,
मैं थक ज़रुर गई हूँ,
दोस्तो, पर अभी तक
हारी नहीं हूँ।
अकेली हूँ, तन्हा हूँ,
पर तन्हाई से डरी नहीं हूँ..
मैं फिर उठ खड़ी हुई हूँ,
दोस्तो,
जिन्दा हूँ ...
बेचारी नहीं हूँ ...
