STORYMIRROR

vijay laxmi Bhatt Sharma

Tragedy

3.4  

vijay laxmi Bhatt Sharma

Tragedy

बेबस किसान

बेबस किसान

1 min
139


निदियों के पानी का जादू

सौंधी मिट्टी की धड़कन

मुक्त बहती पवन की ख़ुशबू

सूर्य किरणों की चमक

कई कई हाथों की ऊष्मा

और एक लम्बी आस भर

है लहलहाती फसल

अनिमियत जल परवाह

मौसम की मार

दूषित पर्यावरण

और बुझी बुझी आस


है भूख का समर्पण

ना समझ हम अब भी

संभलते नहीं करते मनमानी

छेड़ते रहते करते दूषित प्रकृति

हमारी करनी की फल

झेलना पड़ता है अन्नदाता को

लड़ता जाता दिन रात

अपनी ही बेबसी से 

वो बेबस किसान ।

(संदेश..पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है, जल और नदियों को बचाना है) 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy