STORYMIRROR

Sunita Singh

Tragedy Others

4  

Sunita Singh

Tragedy Others

बदनाम होते रिश्ते

बदनाम होते रिश्ते

1 min
238

टूट रहे है बिखरते रिश्ते परिवार में

जहाँ आपस में पहले प्यार, सद्भाव की भावना थी

अब खून की रंजिश ने जगह बना ली है


जहाँ पहले सब रिश्तों का सम्मान होता था

अब वह रिश्ते मज़ाक़ बन कर रह गई है


जहाँ पहले भाभी माँ सम्मान होती थी

अब उसी भाभी में अपनी हवस की पूर्ति की इच्छा नज़र आती है


जहाँ जीजा साली का मार्गदर्शक होता था

अब वही साली अपनी बहन का घर तोड़ती नज़र आती है


कहने को तो अब भी है यह रिश्ते

लेकिन उन रिश्तों में प्यार, इज्जत की जगह

अवैध संबंधों ने जगह बना ली है


असल में रिश्तों का मज़ाक़ हमने खुद ही बनाया

उन पर घटिया चुटकुले बनाकर उनको खुद ही

बदनाम कराया


कहने को तो अब भी है यह रिश्ते सारे

लेकिन इन रिश्तों में धोखा, हवस और लालच ने

जगह बनाया


टूट रहे है यह रिश्ते सारे

हमने इन रिश्तों को खुद ही तो बदनाम बनाया !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy