तुम आगे बढ़ो तो सही
तुम आगे बढ़ो तो सही
जानती हुँ जीवन में हर पहला कदम
मुश्किलो से भरा होता है
लेकिन तुम आगे बढ़ो तो सही
इतना भी यह मुश्किल नहीं
जितना तुमने इसे बना दिया
कुछ करने के लिए
तुम आगे बढ़ो तो सही
कब तक युँ ही खुली आँखों ( बंद आँखों ) से
सपने देखोगे
इन सपनो को पूरा करने के लिए
तुम आगे बढ़ो तों सही
भले ही जीवन में कुछ हासिल न हो
लेकिन जीवन का सबसे बड़ा तर्जुबा
तों सीख ही जाओगे
जीवन में एक बार
तुम आगे बढ़ो तो सही !!
