STORYMIRROR

Sunita Singh

Abstract Drama Others

4  

Sunita Singh

Abstract Drama Others

नींद आना

नींद आना

1 min
246

नींद आती है क्यों मुझे इतना

रात में आती, दिन में आती

और तो और सुबह भी आती !


मुझे नहीं मालूम यह मेहनत के कारण आती

या आलस के कारण आती लेकिन

नींद आती है मुझे इतना

जितना किसी को नहीं आती ( शायद ) !


जाने कही कोई बीमारी तो नहीं मुझे

खुद को खुद की ही चिंता सताती

खूब समझाया दिमाग़ को मैंने

कि यह बीमारी नहीं तुम्हारी 

बल्कि मौसम का असर है ( आलसपन का मौसम ) !


चेन की नींद में सोना अच्छा लगता है

सारे काम करके सोना अच्छा लगता है

फिर क्या पता बाद में यह सोने का मौका

मिले या न मिले ( ज़िन्दगी के नई पारी में )!


इसीलिए अभी इस नींद का

आनंद उठा लेती हूँ

हमेशा अच्छे सपने तो नहीं लेकिन

कभी कभी बुरे सपने भी अच्छे लगने लगते है !


लिखते लिखते आ गई नींद इतना 

चलो चल कर एक झपकी पूरी करते है

आगे नहीं लिखा क्यूंकि

नींद की आगोश में समा गए है!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract