खुद की कद्र करना सीखो
खुद की कद्र करना सीखो
खुद को इतना दुखी मत किया करो
कि आपके चाहने वाले दुखी हो जाये....
कोई नहीं करता इस दुनियां मे अपनी मदद
हमें अपनी मदद खुद करती होती है....
अपने आंसुओ को यूँ मत जाया करो
आपके आंसू बेशकीमती मोतियों के समान है.....
छोटे छोटे पलों को खुलकर जियो
अपनी मुस्कराहट को चौड़ा करो....
काले बादल जरूर आते है लेकिन
उसके बाद इंद्रधनुष भी दिखाई देता है....
कौन कहता है हमेशा दूसरों को ही ख़ुश रखो
कभी कभी खुद को भी ख़ुश रख लिया करो..
