"बदला जलियां बाग का"।
"बदला जलियां बाग का"।
ड्वायर मारा ढूंढ कर , दहल उठा इंग्लैंड।
डरकर भागा नहीं वह , हो गया ऐप्रिहेंड।
हो गया ऐप्रिहेंड, बदला जलियां बाग़ का।
उसमें फांसी हुई , केस लगाया मौत का।
शगुन उधम को मिला, किया उसने जब फायर।
नमन करें हम आज, उड़ाया जिसने ड्वायर।
