बचकर तू निकलना
बचकर तू निकलना
सभी के लिए मत खोलो तुम अपने मन का द्वार
पहले परख लो क्या है सामने वाले का किरदार
फितरत जाने बिना अगर किसी को अपनाओगे
आज नहीं तो कल तुम उससे धोखा ही खाओगे
इतना गहरा जख्म तुम्हारे दिल को देकर जाएगा
बीत जाएंगे बरस लेकिन वो घाव भर ना पाएगा
पछतावे के आंसू तुम्हारे नयनों से बरसते जाएंगे
खाया जिनसे धोखा वो तुझ पर ही हंसते जाएंगे
स्वार्थ समाया हो जिसमें उन रिश्तों को ठुकराना
भ्रम जाल युक्त खुशी के पीछे समय नहीं गंवाना
काम नहीं ये तेरा ऐसी बरबादी के पथ पर चलना
पूरा ख़बरदार रहकर इनसे बचकर तू निकलना