STORYMIRROR

Nalanda Satish

Abstract Inspirational

3  

Nalanda Satish

Abstract Inspirational

इम्तिहान

इम्तिहान

1 min
183

 जलते कोयले में, चूल्हे की आग में

 गरिमा बनाये रखना अग्नि का इम्तिहान है


गहरे समंदर में, बीच भंवर में

कश्ती को पार लगाना साहिल का इम्तिहान है


भीषण जलजले में , फैलती दावानल में

समय को शीतल रखना धरती का इम्तिहान है


न्याय को अदालत में, अर्जी को वकालत में

भुक्तभोगी का इंसाफ में विश्वास रखना सच्चाई का इम्तिहान है


भयंकर चक्रवात में, आँधी और तूफान में

छत के परखच्चे को संभाले रखना घर का इम्तिहान है


सदियों की बेड़ियों से, कर्मकांडों की जंजीरों से 'नालन्दा'

इंसानियत को बचाये रखना कयामत का इम्तिहान हैं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract