STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Abstract

3  

Surendra kumar singh

Abstract

तुम्हारी यादें

तुम्हारी यादें

1 min
266

तुम्हारी यादें आती हैं

जैसे होती हुयी सुबह

जैसे चहकते हुये परिंदे

जैसे आकाश में


टँगा हुआ इंद्रधनुष

जैसे उदासी के राज में

खुशी की धमाचौकड़ी

जैसे बहती हुई नदी का


झील में बदल जाना

जैसे एक सोच

मनुष्यता की

जैसे एक हाथ


सहयोग में लगा हुआ

जैसे कोई पथप्रदर्शक।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract