STORYMIRROR

Indu Tiwarii

Tragedy

4  

Indu Tiwarii

Tragedy

बच्चे

बच्चे

2 mins
379

समाचार पत्र में पढ़ा

एम. बी. बी. एस के एक बच्चे 

ने फाँसी लगा कर जान दी..


कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल 

संगी-साथी लाश को लेकर धरने पर बैठ गये..


माँ. -बाप पर क्या बीत रही 

कोई सोच नहीं पा रहा.. 

कितने जतन से पाल-पोस कर

इतना बड़ा किया.. 


ऐसी क्या परेशानी थी जिसका

समाधान न था.. 

जो इन जान देना ही उचित समझा 

कारण जो भी हो..


तू तो चला गया अपनी जिन्दगी जी के 

ये जो माँ-बाप है कैसे ढोएंगे 

अपने आप को जिन्दा लाश की तरह..

कुछ तो सोचा होता बच्चे तूने

ऐसा कदम उठाने से पहले..!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy