STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Action Inspirational Children

4  

Dr. Chanchal Chauhan

Action Inspirational Children

बच्चे- इरादा नेक इंसान का

बच्चे- इरादा नेक इंसान का

1 min
233

बच्चे हैं यह पर है यह भविष्य निर्माता

 फूल बनने दो इन्हें सुगंधित प्रफुल्लित मुगन्धित

बच्चे हैं इन्हें अपने रंग में रंगने दो

 बच्चे हैं इन्हें सांचो में खुद ही ढलने दो


 बच्चे हैं इन्हें अपना बचपन जीने दो

 उन्माद होकर मस्त हवा में जीने दो

ना लगाओ इन पर कोई लगाम

इन्हें अपने संरक्षण अपनी निगरानी में

 इन्हें खुली हवा में उड़ने दो


 लड़खड़ाए कदमों से चलना इन्हें सीखने दो

 सहारा बनकर इनका पर आत्मनिर्भर इन्हें बनने दो

शिक्षित करो संस्कारी बनाओ

जीवन में इनका महत्व इन्हें खुद ही सीखने दो

ना बनाओ इन पर किसी प्रकार का दबाव


जीवन का इम्तहान इन्हें खुद ही देने दो

हार-जीत, सही गलत, अमीर गरीब का भेद बताकर

इरादा एक नेक इंसान का बीजारोपण कर

इन्हें एक नेक इंसान बनने दो।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action