STORYMIRROR

shaily Tripathi

Action Inspirational

4  

shaily Tripathi

Action Inspirational

भारत के हीरो

भारत के हीरो

1 min
333

आओ कथा सुनाते हैं जो थे हीरो इस देश के 

जिनके बलिदानों से हम, आबाद यहां इस देश में,

भारत का इतिहास और दुर्भाग्य साथ में कहते हैं 

वीरों और लड़ाकों का इतिवृत्त आप से कहते हैं… 


भारत का इतिहास पुराना, कितना गौरवशाली है, 

इसके धन और वैभव की, गाथायें, बहुत निराली हैं, 

सम्राटों के स्वर्ण-मुकुट पर, हीरे शोभा पाते थे, 

रत्नजटित मंदिर, प्राचीर, दर्शक को चौंकाते थे, 


सोने की चिड़िया था भारत, रत्नों का भंडार था , 

इसे नोच लेने को, गिद्धों का दल-बल तैयार था, 

गोरी, गजनी, ग्रीक, तुर्क, तैमूरलंग चढ़ आए थे, 

वीर-लड़ाके भारत के, जाकर इनसे टकराए थे, 


छुड़ा दिए अरि-दल के छक्के, ऐसे तीव्र प्रहार किये, 

भाग गये कुछ डर करके, बाकी कुत्तों की मौत मरे, 

आक्रमणकारी मरे बहुत, कुछ अपने वीर शहीद हुये, 

हमको भारत की रक्षा का, भार सौंप वह अमर हुये, 


मातृभूमि की रक्षा में बलिदानी, बलि चढ़ जाते हैं

यह ही सच्चे नायक होते, हीरो यह कहलाते हैं, 

हर बन्दा होता है हीरो, हर बच्चा बलवान है, 

शहर, गाँव और सरहद पर कर सकता काम महान है 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action