बारिश
बारिश


खुशनुमा लगती है ये बारिश,
जब दिल मे हो किसी मनमीत की ख़्वाहिश,
जल्दी आना करता ये मौसम भी गुज़ारिश,
तुम आओगे तभी खूबसूरत लगेगी ये बारिश,
हरियाली की छटा है चारों ओर,
खुशी से वन में नाच उठा है मोर,
बस प्रियतम का है इंतज़ार,
जिसके लिये नायिका का मन है बेक़रार,
जल्दी आये मिलन की बेला करती है बस यही फ़रमाइश,
तुम आओगे तभी खूबसूरत लगेगी ये बारिश।