STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Drama

4  

Preeti Sharma "ASEEM"

Drama

बालमन

बालमन

1 min
394

बाल मन

अनगिनत प्रश्नों की

उधेड़ -बुन


बाल मन

सपनों का अनोखा

मन में झरोखा

अद्भुत अनोखा परी -महल


बालमन

एक राजा और एक रानी

चंदामामा की कहानी

चरखा काटती बीच में

उसकी नानी

बाल मन


जादूगर का जादू

जादूगरनी का झाडू

दोपहर की चुड़ैल

छत की मुडेर


अंधेरों के भूत

गिफ्ट देता सांता दूत

कुछ चोरी के आडू

आम -अमरूदों के पत्थर


कल- कल करती

नदिया में नहाने का शोर

न खेला तो हो गया वोर


बालमन 

बात -बात पर लड़ाई

फिर मान -मनाई

स्कूल ना जाने के बहाने

बाल मन कितने सयाने

बाल मन कोई न जाने।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama