बालाजी पर यकीन
बालाजी पर यकीन
पूरा यकीन है, मुझे मेरे बालाजी पर
यह जिंदगी हसीन बनेगी कांटो पर
दरिया पानी भी बनेगा मीठी गागर
यदि राम नाम पीयेगी रसना जीभर
मृत्यु से भी निकलेगा जीवन का वर
बालाजी के नाम का है, ऐसा असर
तुलसी को था, जैसे अमृत पिलाया
वैसा मुझे भी दे, दे भक्ति का समंदर
ज़माने का मुझे नही, तनिक भी डर
जब तेरा हाथ बालाजी, मेरे सर पर
भूलूँ दुनिया सारी, याद रखूं बस थारी
ऐसे दे मुझे, बालाजी, तू दुनियादारी
तेरी भक्ति में खोया रहूं, में इस कदर
इस दुनिया की मुझे न रहे, कोई खबर
ऐसी स्मृति बना दे, मेरे मन के भीतर
हर सांस में लेता रहूं, तेरा नाम, हर प्रहर
जय हनुमानजी, जय प्रभु शिव शंकर
जप मन, अनायास पार होगा, भवसागर।
