STORYMIRROR

Anita Koiri

Abstract

4  

Anita Koiri

Abstract

असल परिवर्तन

असल परिवर्तन

1 min
272

ये परिवर्तन

वो परिवर्तन

घर बाहर हर ओर परिवर्तन

चारों ओर घनघोर परिवर्तन

रंग परिवर्तन ढंग परिवर्तन

बोल चाल और ढाल में परिवर्तन


परिवर्तन का यह कैसा नारा

परिवर्तन है क्यों इतना प्यारा

परिवर्तन का मोल क्या है

इस महामारी के बाजार में


अस्पतालों का हाल देखकर 

परिवर्तन भाग खड़ा हुआ

कब्रिस्तान और श्मशानों में जाकर वह खड़ा हुआ

बीच-बीच में चुनावी रैलियों में भी झांकता हुआ


परिवर्तन भाषणों में आ जाता है

परिवर्तन भाषणों से नहीं आता है


असल नकल परिवर्तन क्या है

क्या उसने पहना नकाब है

क्या वह किसी राजनीतिक दल का मित्र है

और किसी राजनीतिक दल का शत्रु है


असल परिवर्तन क्या है

असल परिवर्तन कहां रहता है 

आक्सीजन सिलिंडर में, टूटे हुए सड़क पर

डाक्टर, नर्स, आनलाइन कक्षाओं में या चुनावी रैलियों पर।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract