अरमान....
अरमान....


मेरे दिल की धड़कन में,
एक आवाज़ लगा दे तू।
रात को जब मैं सो जाऊँ,
चुपके से हमें जगा दे तू।।
मेरे सांसों में सांसें बन,
सांस में सांस मिला दे तू।
हो जाए दिल में हलचल,
ऐसा कोई गीत गा दे तू।।
जब मैं डूबू ग़म में तेरे,
मुझ को पास बुला ले तू।
मर ना जाऊँ तेरे लिए,
मूझ को जीना सिखा दे तू।।
प्यास लगी है तेरे अधर की,
मुझ को प्याला बना ले तू।
दर्द है जो सीने में तेरे,
मिलन का मलहम लगा ले तू।।
लैब देखो खामोश हुआ है,
बाहों में मुझें सुला ले तू।
आ जाओ मेरे प्रियवर,
मुझ को गले लगा ले तू।।