पर्यावरण ..वृक्ष लगाओ वृक्ष बच
पर्यावरण ..वृक्ष लगाओ वृक्ष बच


वृक्ष गुणगान करो ।
सदा तुम ध्यान धरो।
होगी जमीं खुशहाल,
पादप लगाइए ।।
धरती मां ने पाला है।
आंचल में संभाला है।
अति सुंदर काया में ,
ममता जगाइए।।
मिलता आनंद सुख।
फल खाते मीठे मुख।
छाया भरपूर होती,
इसे ना सुखाइए।।
लोग पूजा करते हैं ।
आह सब भरते हैं ।
काट इसे तुम जन,
दिल ना दुखाए । ।
घर सब भर देते।
खुशबू अनेक देते ।
खट्टे मीठे फलों संग,
आनंद उठाइए।।
विनती मेरी यह सब से।
काटे ना कोई अब से।
गली गली पर लगा,
जीवन बसाइए।।
रहते छाँव जिसकी ।
बात भी मानो उसकी।
सजा हित होगा तेरा ,
सबको बताइए।।