अफसोस इस बात का है
अफसोस इस बात का है
ऐसे ही एक आदत डालने हैं मुझे कि
तेरे बिन जीने की आदत हो जाए
बहुत तड़पती हूं तेरी चाहतों के लिए
काश तुझे भी ईश्क हो जाए
अब इश्क तुझे भी हुआ तो सही पर
अफसोस इस बात का है कि
अब मेरे अंदर जज्बात रहा है नहीं
याद है तुम्हारे सामने गिड़गिड़ाना मेरा
तुमसे दूर जाकर भी पास आना मेरा
मेरे आंसू तुम्हें दिखते ही नहीं थे
जो गैरों के सामने कभी छुपते नहीं थे
आंसुओं को तेरी आँखों देखा तो सही पर
अफसोस इस बात का है
मेरी आंखों को अब तुम्हारा इंतजार नहीं!

