STORYMIRROR

Kishan Negi

Action Inspirational Thriller

4  

Kishan Negi

Action Inspirational Thriller

अंतरिक्ष यात्री टिनटिन (Prompt - 3)

अंतरिक्ष यात्री टिनटिन (Prompt - 3)

1 min
401

कानन वन चारों ओर से

हरे-भरे दरख्तों से घिरा हुआ था 

दरख्तों पर बलखाती लताएँ लटक रही थी 

गुलमोहर व् बुरांश इसकी शोभा बढ़ा रहे थे 

ये जंगल बहुत ही खुशहाल व् शांतिप्रिय था 

गोलू बन्दर एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक था 


जिसने अपने अथक परिश्रम से एक 

अंतरिक्ष यान तैयार किया था 

जंगल में आज एक सभा हुई, लेकिन प्रश्न ये था कि 

इस यान में बैठकर अंतरिक्ष में कौन जाएगा 

सभा में शेरू शेर, भोलू हाथी, भालू, 


टिनटिन कुतिया, चीकू खरगोश व् सभी जानवर थे 

तभी चीकू ने टिनटिन को भेजने का सुझाव दिया 

टिनटिन विज्ञान की विद्यार्थीं थी

फिर सर्वसम्मति से फ़ैसला लिया गया कि 

अंतरिक्ष में टिनटिन ही जायेगी 

सबने एक दूसरे को बधाई दी, 


रात भर ख़ूब जश्न्न मनाया, वह घड़ी भी आ गयी 

जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था 

टिनटिन आज बहुत उत्साहित व् गर्वित थी 

गोलू ने टिनटिन को ज़रूरी निर्देश दे कर 

भोर होते ही रवाना कर दिया 

और फिर टिनटिन यान में बैठकर 

अंतरिक्ष की लम्बी व् रोमांचक यात्रा पर निकल पड़ी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action