मोबाइल फोन का नशा।
मोबाइल फोन का नशा।
अब वर्तमान में मोबाइल फोन का नशा बढ़ रहा है,
हर वर्ग मोबाइल फोन छोटा या बड़ा ले घूम रहा है।
बिना मोबाइल फोन के अब जीवन हराम हुआ,
मोबाइल फोन के बिना जीना यार दुश्वार हुआ।
मोबाइल फोन हर जगह पर हाथों में शान से घूमें,
बस, रेलगाड़ी या पैदल मोबाइल फोन भी संग घूमें।
चाहे सफ़र करते वक़्त आप बैठे हुए या खड़े हुए,
मोबाइल फोन का प्रयोग निरंतर बैठे या खड़े हुए।
कुछ लोगों को ज़रूरी काम करने तो प्रयोग करते,
कुछ सिर्फ़ वक़्त बिताने के लिए भी प्रयोग करते।
अब कोई इक्का-दुक्का बिना मोबाइल नज़र आता,
बिना मोबाइल वाला इंसान अब अजूबा नज़र आता।
मोबाइल वाले हाथ संतुलन बना सकते आसानी से,
मोबाइल फोन हाथ लेकर संतुलन रखा आसानी से।
हर एक इंसान अपने कर्मों को अच्छे से जानता,
कितना छुपाना या दिखाना यह अच्छे से जानता।
मोबाइल फोन में पासवर्ड लगाना ज़रूरी तो,
हर एक इंसान के मोबाइल फोन में पासवर्ड है।
