STORYMIRROR

Akansha Tiwari

Romance

3  

Akansha Tiwari

Romance

अंतिम अलविदा

अंतिम अलविदा

1 min
321

मैंने आपको अंतिम बार देखने के लिए पीछे देखा,

मेरी आँखों में आँसू थे, शायद आपकी भी।

चाँद में आज एक अजीब सी चमक थी,

तारों की जगमगाहट भी आज फीकी थी

बीच में एक सन्नाटा सा छाया था।


एक क्षण, जहाँ शब्दों की कमी महसूस हो रही थी,

हो सकता है,उस रात आपको भी पछतावा हो।


काश ऐसा कभी न होता,

काश, मैं अंतिम बार पीछे मुड़ गया होता।


मुझे उम्मीद थी कि आप मुझे रोक लेंगे,

काश आपने वो कहा जो आपने महसूस किया।


जैसे-जैसे क्षण बीतते गए, तारों ने देखी,

कुछ अनदेखी सच्चाई, कुछ गहरी भावनायें।


एक न खत्म होने वाला इन्तजार,

एक मायूसी से भरा पल,

एक अलविदा, अंतिम अलविदा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance