STORYMIRROR

Akansha Tiwari

Others

3  

Akansha Tiwari

Others

काश.... जिन्दगी एक कविता होती

काश.... जिन्दगी एक कविता होती

1 min
434


हर रोज़ पढ़ सकती थी

अपने अप्रतिम भावों से

मंत्रमुग्ध ये करती

दिल जो करे वो कर सकती


हर रूप का आलिंगन करती

और हर ताल के साथ नाचती

खुद को हर पल परिभाषित करती

हर क्षण को आनंद से भरती

काश.... जिन्दगी एक कविता होती


हर रोज़ नयी विधा में लिखती

संवेदनाओं को स्थान भी देती

हर मनोभाव को ध्यान में रखती

जिंदगी की हर विधा को संवारती

हर मनोभाव को भरपूर निखारती

काश.... जिन्दगी एक कविता होती

एक खूबसूरत कविता मेरी !!


मैं पढ़ सकती और हमेशा हर

भाव को समझ सकती

सुलझा सकती

खुद को सुरक्षित रखती

अपने हाथों में

अपनी पसंदीदा डायरी की तरह

जिससे कोई समय न बचे

कोई भाव न छूटे !

हे जीवन.... काश तुम एक कविता होते

एक कविता मैं स्वयं कह सकती जिसे !!



Rate this content
Log in