अंदर झांके
अंदर झांके
क्या कहे इस दुनिया को
वक्त के साथ लोगों के विचार
कितने बदल गए हैं
एक वक्त था जब हम
एक दूसरे के बारे में
सोचते थे
और एक आज का समय है
दूसरे को कैसे गिराया जाए
इस ज्यादा
स्थिर रहा जाता है
यह एक सबसे बडा ही
दुर्भाग्य की बात है
परंतु यह हकीकत है
यह भी गलत नहीं है
बदलते वक्त दौर के साथ
लोग भी बहुत बदल चुके हैं
पहले बहुत रिवाज बनाए गए हैं
हमारे बुजुर्ग लोगों ने
और कहीं ना कहीं हमारे लिए
ये रिवाज बहुत ही महत्वपूर्ण है
आज की पीढ़ी को
रस्मों और रिवाजों के बारे में
पता होना ही चाहिए
पर यह भी है कि
इन रिवाजों की वजह से
किसी भी
प्रकार का नुकसान
नहीं हो रहा है
दोनों को अलग अलग ही
रखने की कोशिश
करना चाहिए
रिवाज एक तरफ
लोगों के व्यवहार एक तरफ।
