STORYMIRROR

Dheeraj Dave

Romance

2.9  

Dheeraj Dave

Romance

अमरत्व

अमरत्व

1 min
29K


अमरत्व क्या है जानते हो तुम

तुम्हारी मौत के बाद

जब किताबे टटोलते हुए

तुम्हारा खत देखकर रो पड़े कोई

या की किसी ट्रांजिस्टर में सुनाई पड़े

तुम्हारी आवाज और तुम जगजीत हो जाओ

पर्स में छुपाई हुई तुम्हारी फोटो आ जाए

निगाहों के आगे तो कोई इस तरह चूमे की

जैसे महबूब को चूमता है

तुम्हारी दी हुई किताबे अगर अब भी

किसी के तन्हाई की दोस्त है

तुम्हारे कपड़े आज भी महक उठते है

जब उन्हें छूता है कोई वात्सल्य से

प्रेम से या करुणा से

तुम्हारे जूते आज भी चमकाता है कोई

तुम्हारी आमद की उम्मीद के साथ

तुम्हारी दी हुई झूठी चॉकलेट अगर

अब भी पड़ी है किसी के दराज़ में

तुम्हारी उंगलियों का एहसास अगर

अब भी किसी को सर्द रातों में कसमसाता है

और तुम्हारी साँसों के भरम में अगर

अब भी कोई गुँथा हुआ है

तो सुनो!

तुमने फकत जिस्म छोड़ा है 

तुम जी रहे हो 

ऋग्वेद की शाश्वत ऋचा की तरह

मधुशाला की किसी रुबाई के जैसे

गुलाम फरीद की बोलियों जैसे

आसमान के तारों की टोलीयों जैसे

तुम अमर हो सप्त ऋषियों जैसे


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance