STORYMIRROR

वो क्या है कि

वो क्या है कि

1 min
2.1K


वो क्या है कि तुम मिली ही नहीं

वो क्या है कि मैं अकेला था

वो क्या है कि ये जवानी है

वो क्या है कि इश्क़ होना था

वो क्या है कि तुमसे पूछा था

वो क्या है कि तुमने डांटा था

वो क्या है कि मुझको पढ़ना है

वो क्या है कि तुम तो प्यारे हो

वो क्या है कि तुम तो पा लोगे

वो क्या है जो मुझसे अच्छी हो

वो क्या है तुम्हे मिलेगी वो

वो क्या है कि तुम सच बोली थी

वो क्या है कि ये तुम से अच्छी है

वो क्या है कि तुम क्षणिका थी

वो क्या है कि ये कविता है

वो क्या है की इसको रुकना है

वो क्या है कि तुमको चलना था

वो क्या है कि तुम ढिंढोरा थी

वो क्या है कि ये सयानी है

वो क्या है तेरी मनाही थी

वो क्या है कि इसकी हामी है


Rate this content
Log in