STORYMIRROR

Dheeraj Dave

Romance Others

4  

Dheeraj Dave

Romance Others

नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स

1 min
280

मैं ख़्वाब में जब भी

तुम्हारे साथ कोई शाम गुजारता हूँ

उसमें कभी नहीं देखता 

हम दोनों को हाथों में हाथ ड़ालकर

छत पे घूमते हुए

या गांव के किसी मेले में 

एक झूले पे बैठकर

इक-दूसरे की झूठी कुल्फियां खाते हुए


मैं अक्सर देखता हूँ हम-दोनों को

किसी हिल स्टेशन पे बने हुए 

किसी खूबसूरत होटल के 

सबसे ठंडे कमरे में 

जहां खिड़कियों से बारिश और पहाड़

दोनों साफ दिखते है

तुमने मेरा तोहफे में दिया 

वो खुबसूरत गाउन पहना है

और हम 

कॉफी के कप लिए

उस आदमकद बेड पर अधलेटे हुए

नेटफ्लिक्स पर तुम्हारी आईडी से

देख रहे है मेरी पसंदीदा वेब सीरीज


ठंड में कांपती हुई तुम

सो गई हो मेरी हथेली पे

और मैं वॉल्यूम के बटन को

दबाने में लगा हूँ...

तुम्हारी नींद बस नवाज के 

डायलॉग पे खुलती है

और तुम मुझे कह रही हो

"सुनो! तुम्हे नींद आये तो सो जाना

मैं देख रही हूं"

सोने से पहले क्लियर तो करती

क्या देख रही हो?

ख़्वाब या पिक्चर

पागल लड़की


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance