STORYMIRROR

Lata Sharma (सखी)

Romance Classics

4  

Lata Sharma (सखी)

Romance Classics

अलंकार:अनुप्रास

अलंकार:अनुप्रास

1 min
254

चमक रही है चाँदनी चहुँ ओर चमक बनकर 

छलक रही है रागिनी रात की रानी बनकर,

मन में मनमीत बसा के चली है कोमल नार, 

दमक रही है दामिनी देखकर दृश्य मनोहार 


प्रीत पतंगा मचल रहा जलने को तैयार,

रूप रंगीला कर रहा जैसे कोई चमत्कार,

खोई है वो प्रीतम में प्रीत का पहने है हार,

प्रीतम औषधि यूँ चाहिए जैसे मन हो बीमार। 


मिलन मन का मन से और मन हो रहा अधीर, 

यूँ लालायित मन प्रीत को जैसे कोई फकीर, 

मांगे है मन दान में दरवाजे खड़े बलवीर,

मिले तो सौगात प्रीत की तो हो जाएं अमीर। 


कोमल कली सी नार के कोमल हैं उद्गार,

प्रीत बसी मन प्रीतम की कैसे भाए उपहार 

चले आये प्रीतम प्रीत की पायल लिए जो द्वार,

रंग प्रीत के रंग जाए वो भूलाके सारा संसार। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance