STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

अखंड भारत

अखंड भारत

1 min
456

पत्थरबाजी से भारत की

अखंडता को

कोई दंगाई

तोड़ सकता नहीं ...!!!


ये देश है

हिन्दू-मुसलमान-सिख-ईसाई-जैन-बौद्ध

हम सबका !

फिर क्यों गुटबाजी और हिंसा ...??


ये देश है बापू जी का,

ये देश है

अमन-चैन का बसेरा !

फिर क्यों

बाहरी ताक़तों से

अपना कदम

डगमगाने का...??


हम कैसे

भूल सकते हैं

कि भारत के

संतान हैं हम...??

कैसे कोई पत्थर उठाकर

अंधाधुंध हिंसा फैला पाएगा,

अगर हम स्वयं को

सही दिशा दिखाएँ ??


चलो हम

शांति का दूत बन

एक साथ मिलकर

भारत माँ को

सशक्त एवं सबल बनाएँ...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action