STORYMIRROR

Soniya Jadhav

Tragedy

4  

Soniya Jadhav

Tragedy

अखबार

अखबार

1 min
256

अख़बार की सुर्खियां बनने के लिए लोग ना जाने कितने जतन करते हैं,

कुछ उतार देते हैं कपड़े, कुछ बेईमानी का चोला पहने फिरते हैं।


कुछ मंदिर को नीलाम करते हैं, कुछ मस्जिद को बदनाम करते हैं।

हर आम मुद्दा अखबार में छपकर खास बन जाता है।


खबरों के नाम पर सिर्फ अश्लीलता और अपराध परोसा जाता है।

हर खबर को जहाँ सनसनीखेज़ बनाया जाता है।


पता नहीं कैसी पत्रकारिता है यह, जहाँ दर्द पर

मरहम नहीं, दर्द को मसालेदार बनाया जाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy