अजीब दास्तान
अजीब दास्तान
यह दिल भी अजीब है कभी कुछ छुपाता नहीं ,
छोटी छोटी बात का फ़साना कभी बनाता नहीं !
हद से बात बिगड़ जाए सर पे जब यह चढ़ जाए,
फिर मत पूछो कुछ यारों बस में रह जाता नही !
कुछ बीज बो दें धरा में जो प्रेम से भर दे जहां को,
हर ओर बहे प्रेम की हवा ऐसा बना दें शमा को !
जब रंग इश्क का चढे ख्वाहिशें शौकीन हो जाती हैं,
दिल में दिलबर बसे तो सारा जहान रंगीन लगता है !
चलो आज हम मिलकर इक वादा करते हैं,
दिल हमारा तुम रख लो हम तुम्हे रख लेते हैं !
एक ऐसी आग लगी बदन में न जीने दे न मरने दे,
चुप रहूँ तो कलेजा जले बोलूँ तो तेरे वादे कसमें हैं !
हर रंग लग गया देह पर फिर भी तन हुआ न लाल,
जब मिली नजर तुमसे मेरा रोम रोम भया गुलाल !
