STORYMIRROR

शाह फैसल सुखनवर

Tragedy Fantasy

4  

शाह फैसल सुखनवर

Tragedy Fantasy

ऐसा समाया चेहरा दिल में

ऐसा समाया चेहरा दिल में

1 min
269

ऐसा समाया चेहरा दिल में 

उतर गया है गहरा दिल में 


कोई बात न निकले मुंह से

डर कुछ ऐसा ठहरा दिल में 


खून की बूंदे सूख चुकी सब

आ बैठा है सहरा दिल में


कोई न अंदर आ पाएगा

ऐसा बैठा पहरा दिल में


नूर मुहब्बत का फैला तो

निकला आज दुपहरा दिल में 


जब जब देखूं उसका तबस्सुम 

खिलता फूल सुनहरा दिल में


खुश होना था तुमको फैसल

क्यों खटका है शोहरा दिल में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy