STORYMIRROR

शाह फैसल सुखनवर

Children Stories Fantasy Children

4  

शाह फैसल सुखनवर

Children Stories Fantasy Children

ऐसा नानी कहती है

ऐसा नानी कहती है

1 min
345

ख्वाबों में आती हैं परियां, ऐसा नानी कहती है

सर को सहलाती हैं परियां, ऐसा नानी कहती है


खेल खिलाती, खूब हंसाती, अंबर पर ले जाती हैं 

यूं सैर कराती हैं परियां, ऐसा नानी कहती है


जब कोई बच्चा रोता है उसको गले लगाती हैं 

दिल खुश कर जाती है परियां, ऐसा नानी कहती हैं


कलियां खिल खिल जाती हैं सब, फूल बहुत मुस्काते हैं 

जब भी मुस्काती हैं परियां, ऐसा नानी कहती हैं


जादू की छड़ियां रखती हैं, जादू करती हैं ‘फैसल’

फिर गीत सुनाती हैं परियां, ऐसा नानी कहती है।


Rate this content
Log in