STORYMIRROR

शाह फैसल सुखनवर

Others

4  

शाह फैसल सुखनवर

Others

लिपिस्टिक

लिपिस्टिक

1 min
223

बहुत रंगीन होती है लिपिस्टिक

लबों को रंग देती है लिपिस्टिक


खबर आने की आई है सजन की

लगाकर खूब बैठी है लिपिस्टिक


लगे जो होंठ प्यारे गुल की मानिंद

बहुत उसने लपेटी है लिपिस्टिक


जो तन में आग लग जाए कभी तो

ये दिलबर पर बरसती है लिपिस्टिक


निकलकर एक डिब्बी से वो चुप की

लबों पर खूब हंसती है लिपिस्टिक


नहीं हटती निगाहें इन लबों से

सितम तू क्या ये कर बैठी लिपिस्टिक


हसीनों के लबों पर खूब फैले

कभी हल्की कभी गाढ़ी लिपिस्टिक



Rate this content
Log in