STORYMIRROR

Anand Kumar

Fantasy Romance

3  

Anand Kumar

Fantasy Romance

ऐसा होता है पहला प्यार

ऐसा होता है पहला प्यार

1 min
10K


कभी ना मुरझाने वाले कमल की,

तरह होता है पहला प्यार,

महकते बाग मेंं, गुलाब की भीनी सी,

खुशबू सा होता है पहला प्यार।


जाड़े की सुबह में, सूरज की,

पहली किरण की तरह होता है पहला प्यार,

जेठ क महीने में,

चाँद की शीतलता सा होता है पहला प्यार।


सावन की पहली बारिश,

की तरह होता है पहला प्यार ,

पहली बारिश से भीगे,

मिट्टी की मीठी खुशबू सा होता है पहला प्यार।


मंजरी लदे अमराइयों की,

तरह होता है पहला प्यार,

पतझड़ के बाद, पेड़ों पर लगती,

नई पत्तियों सा होता है पहला प्यार।


वन में नाचते मोर की,

तरह होता है पहला प्यार,

कोयल की मधुर कूक सा,

होता है पहला प्यार।


युगों की तपस्या के,

मनवांछित फल की तरह होता है पहला प्यार,

गोधूलि बेला में, अगली सुबह की,

आशा सा होता है पहला प्यार।


हाँ, ऐसा होता है पहला प्यार।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy