STORYMIRROR

Anand Kumar

Romance

5.0  

Anand Kumar

Romance

कितना प्यार करूँ मैं तुझसे ?

कितना प्यार करूँ मैं तुझसे ?

1 min
392


मेरा हर दिन, 

तुझसे शुरू हो तुझ पर ही ख़त्म होता है, 

और कितना प्यार करूँ मैं तुझसे ?


मेरी प्रत्येक इच्छा,

तुझसे शुरू हो तुझ पर ही ख़त्म होता है, 

और कितना प्यार करूँ मैं तुझसे ?


मेरी हर दुआ, 

तुझसे शुरू हो तुझ पर ही ख़त्म होता है, 

और कितना प्यार करूँ मैं तुझसे ?


मेरी पूरी दुनिया, 

तुझसे शुरू हो तुझ पर ही ख़त्म होता है, 

और कितना प्यार करूँ मैं तुझसे ?


मेरे जीने की हर वजह,

तुझसे शुरू हो तुझ पर ही ख़त्म होता है, 

और कितना प्यार करूँ मैं तुझसे ?


और कितना प्यार करूँ मैं तुझसे ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance