STORYMIRROR

बेज़ुबानशायर 143

Abstract Fantasy Inspirational

4  

बेज़ुबानशायर 143

Abstract Fantasy Inspirational

जय बम भोले

जय बम भोले

1 min
318

पावन सावन मंगल मय

बम बम भोले शिव की जय

गंगा जल गगरी में भरकर

चले कांवड़िए शिव के घर


गूंज रहा शोर चहुँदिश में

हर हर महादेव की जय जय।

बैजू बैद्यनाथधाम की जय

सोमनाथ, रामेश्वर की जय


पृथ्वीनाथ की जय बम भोले

होय भदेश्वरनाथ की जय जय

बोलें औघड़ दानी की जय जय।

दुःखहरण, नर्वदेश्वर नाथ की जय


अमरनाथ में गूँज रहा शिव

घट घट वासी महादेव की जय,

केदारनाथ और देवधर में भी

गूंज रहा है शिव शिव जय जय।


त्रयंबकेश्वर, नागेश्वर नाथ में

डम डम डमरु बाज रहा है

शिव भक्तों का हर शिव दर पर

मेला अथाह उमड़ रहा है,


श्रद्धा संग उत्साह चतुर्दिश

परम सुहावन लगता है,

कदम कदम धरती पर दिखता

शिव भक्तों का मेला है


सावन में भोलेनाथ की

कृपा बरसती हैं सब पर

शिवभक्तों का रेला आखिर

संदेश यही तो देता है।


एक लोटा जल से भी भोले

हम पर प्रसन्न हो जाते हैं,

शीश झुका दें श्रद्धा से यदि

खुश हो भोले कृपा बरसाते हैं।


सावन मास में वातावरण

शिवमय सा बन जाता है,

जिधर देखिये सुनिए उधर ही

ऊँ नमः शिवाय गूँजता है


हर हर महादेव, हर हर महादेव

बम बम भोले, शिव शिव 

हर मुख से यही निकलता है। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract