अहसास
अहसास
तुम्हारे साथ गुजरा हर पल,
मुझे अहसास कराता है,
तुम्हारी बेहिसाब खूबसूरती का,
तुम मेरी सोचों में प्रतिपल ,
खूबसूरत और खूबसूरत होती जाती हो।
तुम्हारी यादें विवश करती हैं- सोचने के लिए,
तुम्हारी शहदीली बातों को,
तुम्हारी नशीली आँखों को,
तुम्हारे मरमरी जिस्म से उठती,
वो सोंधी सी खुशबू ,
मुझे विवश करती है,सोचने के लिए -
तुम्हारी मदमाती अदाओं को,
और मैं खो जाता हूँ -तुम्हारी यादों में,
इन सबके बीच - तुमसे मिलने की कशिश
तीव्रतम और तीव्रतम होती जाती है।

