दोस्त !
दोस्त !
दोस्त दुनिया में तुम अनोखे हो,
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।।
तुम हो फूलों सी शोख औ दिलकश,
तुम हो खुशबू सी फैली चारों तरफ,
मुझको अभिमान मेरी यारी पर,
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।।
चांद तारों सी चमक है तेरी,
बात घुंघरू की खनक है तेरी,
गेसू महके हैं जैसे चन्दन हो,
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।।
मुस्कुराहट में तेरी जादू है,
खिलखिलाहट में तेरी जादू है,
खूबसूरत हसीन परियों सी,
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।।
साथी दुनिया से अलग याराना,
साथी दुनिया से अलग अफसाना,
तुम पे कुर्बान हर खुशी अपनी,
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।।
हर कमी तुम मेरी छुपाते हो,
बात अच्छी सदा सुनाते हो,
तुम से सीखे हैं मैंने सारे गुण,
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।।
हर घड़ी मुझको तेरी चाहत है,
ज़िन्दगी बस तेरी अमानत है,
क्या बताएं के क्या है ये रिश्ता,
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।।
मेरा हर गीत सदा दे तुमको,
मेरी हर सांस दुआ दे तुमको,
ज़िन्दगी हो तुम्हारी खुशियों भरी,
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।।
दोस्त दुनिया में तुम अनोखे हो,
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।
तुम मेरी जान हो मेरी धड़कन।।
