अहसास
अहसास
तुम्हारे साथ गुजरा हर पल,
मुझे अहसास कराता है,
तुम्हारी बेहिसाब खूबसूरती का,
तुम मेरी सोचों में प्रतिपल,
खूबसूरत और खूबसूरत होती जाती हो।
तुम्हारी यादें विवश करती हैं- सोचने के लिए,
तुम्हारी शहदीली बातों को,
तुम्हारी नशीली आंखों को,
तुम्हारे मरमरी जिस्म से उठती,
वो सोंधी सी खुशबू,
मुझे विवश करती है-सोचने के लिए,
तुम्हारी मदमाती अदाओं को,
काली मतवाली घटाओं को
और मैं खो जाता हूँ -तुम्हारी यादों में,
इन सबके बीच - तुमसे मिलने की कशिश,
तीव्रतम और तीव्रतम होती जाती है।

