अधूरा
अधूरा
यूंह जिंदगी जीना ना सिखाया होता,
यूंह संभलना सिखाया होता ,
यूंह मुस्कुराना ना सिखाया होता,
यूंह लम्हे जीना ना सिखाया होता !!
यूंह मुझे, मझ से ना मिलाया होता ,
यूंह अधूरा ना छोड़ा होता ..
देखो तुम्हारे जाने के बाद !
ये रास्ते अधूरे...
ये मंजिल अधूरी,
ये साथ अधूरा ...
ये इश्क़ अधूरा,
ये ज़िन्दगी अधूरी ...
ये सपने अधूरे ,
ये ख्वाहिशे अधूरी ...
ये पल अधूरे,
ये हसीं अधूरी ..
रह गया सब अधूरा पर
इंतजार ना हुआ पूरा!!
