।। रेप की एक घटना जिसने बदल दी मेरी जिंदगी ।।
।। रेप की एक घटना जिसने बदल दी मेरी जिंदगी ।।
रेप हुआ, खबर आई,
कुछ ने कैंडल मार्च निकालें कइयों ने तो
सोशल मीडिया पर दुख जताया पर आगे क्या,
कुछ महीनों में सब भूल गए,
जिस ने रेप किया वो तो किसी नेता का या
किसी बड़े अफसर का बेटा था ना,
ना भी हुआ तो क्या हुआ पैसों पर तो
दुनिया चलती है जनाब,
छूट गए कुछ महीनों में फिर से
किसी लड़की को शिकार बनाने की तैयारी,
पुलिस को तो पैसे मिल ही गए उनको क्या मतलब अब किसी से,
जिसका रेप हुआ उसकी ही तो गलती थी,
लोगों ने समझाया था छोटे कपड़े मत पहनना,
रात को देर से घर मत आना, कहीं नौकरी मत करना,
तेज आवाज में मत बोलना, लड़कों के मुंह मत लगना
चाहे वो तुम्हें कितना भी जलील क्यों ना करे बस चुप रहना।
वो लड़की भी पागल थी अरे! पागल ही तो कहेंगे
क्योंकि उसने कुछ सपने देखे थे कुछ बनने को कुछ करने को,
उसे तो बस कुछ करके दिखाना था अपने हुनर से दुनिया को जीतना था,
हिम्मत ऐसी कि लड़कों को भी पीछे छोड़ दे,
जज्बा ऐसा कि रास्ते मोड़ दे,
अपने सपनों को पूरा करने में इतनी मशरूफ हो गई कि
उसके आसपास कितने दरिंदे हैं वह जान न सकी,
उसने तो अपनी मंजिल को पाने का आधा रास्ता भी तय कर लिया था,
जो लड़की मुश्किलों के सामने कभी हार ना मानती थी
आज वो एक पल में ही हार गई,
उसकी हिम्मत ने भी जवाब दे दिया,
वो रात, वो लोग, वो हरकत,
वो रेप जिसने उसको इस दुनिया से ही दूर कर दिया,
"आखिर गलती क्या थी उसकी"
ये सवाल उसकी आखिरी सांसे बन गई।।
