अच्छा लगता है
अच्छा लगता है
यूं ही बैठकर तेरे बारे में सोचना अच्छा लगता है।
बिना बात तेरा सबकुछ समझ जाना अच्छा गया है।।
तेरा यूं ख्याल रखना ,
हर कदम पर साथ देना।
मेरी ख्वाहिश को समझना,
प्यार से मुझे समझाना। ।
साथ में तेरे जीना और साथ देना अच्छा लगता है।।
हक से तेरा पुकारना ,
हर बात मुझे बताना।
राज में राजदार बनाना ,
साथ में सपने देखना।
साथ में तेरे जीना और साथ देना अच्छा लगता है।।
हर काम मुझसे ही कहना,
हर जरूरत में मुझे बुलाना।
पल भर मुझसे दूर न रह पाना,
खुद को तेरे बगल में पाना।
साथ तेरे जीना और साथ देना अच्छा लगता है।।
तेरे मुख से मेरा नाम ,
तेरे नाम संग मेरा नाम।
तेरे ख्याल में मेरा रहना,
तेरे बारे में सदा सोचना।
साथ तेरे जीना और साथ देना अच्छा लगता है ।।
तुझे इतना प्यार करना,
तेरे सपनों में खो जाना।
रोज तेरा इंतजार करना,
तेरे सपनों को पूरा करना ।
साथ तेरे जीना और साथ देना अच्छा लगता है।।

