STORYMIRROR

Anamika Agrawal

Abstract

4  

Anamika Agrawal

Abstract

नव वर्ष नव संकल्प

नव वर्ष नव संकल्प

1 min
249


आओ करें स्वागत नव वर्ष का हम।

लेकर नव संकल्प जीवन को सफल बनाएं हम।।


प्रकृति से कर लेते प्यार साथ मुस्करायेंगे।

उसी से जीवन खुशहाल आज अपनायेंगे।


फूलों के साथ फूल बन कर मुस्करा लेते हैं।

भौंरे बनकर आज हम गुनगुना लेते हैं ।।


चिड़ियों से चोंच मिलाकर चीं चीं चहचहायेंगे।

उनके पंखों के साथ आसमान की सैर करने जाएंगे।।

प्रकृति से करके प्यार जीवन संवार लेंगे।

योग करके हम अपना रोग दूर भगायेंगे ।।


जल से दोस्ती कर खुली हवा के साथ रहेंगे।

पेड़ों के साथ रहकर ही निरोगी काया पायेंगे।।


नदियों सी कल कल करते अपनी मंजिल तक जायेंगे।

पर्वत से अडिग लक्ष्य रखकर सफलता पा जायेंगे। ।

आओ करें स्वागत नव वर्ष का हम।

लेकर नव संकल्प जीवन को सफल बनाएं हम।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract