अभी तो कुछ करना शुरू हुआ है..
अभी तो कुछ करना शुरू हुआ है..
अभी तो इरादा थोड़ा बुलंद हुआ है
अभी तो कुछ करने का इरादा हुआ है
अभी तो मन में एक उजाला हुआ है
अभी तो सपनों को पूरा करने का वादा हुआ है
अभी तो मेहनत करने का दौर शुरू हुआ है
अभी तो कुछ चीजों में बदलाव हुआ है
अभी तो हार से जीत का बदलाव हुआ है
अभी तो उड़ने के लिए सिर्फ पंखो का ही इजात हुआ है
अभी तो मंजिल की राह पर चलना शुरू हुआ है
अभी तो हमारे अंदर एक जज्बे का निर्माण हुआ है
क्यों अभी से ही लोगों का रोकना हमें शुरू हुआ है
उनसे यह कह दो
कि अभी तो जिंदगी में कुछ करना सिर्फ शुरू हुआ है
अभी तो जिंदगी में कुछ करना सिर्फ शुरू हुआ है।।