STORYMIRROR

Premnath Yadav

Tragedy Others

4  

Premnath Yadav

Tragedy Others

अब ये न करेंगे !!

अब ये न करेंगे !!

1 min
325

मैसेज न करेंगे

मेंशन न करेंगे

कॉमेंट न करेंगे

पोस्ट न करेंगे


चहका न करेंगे

सोचा न करेंगे

परवाह न करेंगे

कारे मसीहा न करेंगे


गुस्सा न करेंगे

चीखा न करेंगे

तमन्ना न करेंगे 

नौहा न करेंगे


इस्लाह न करेंगे

इज़हार न करेंगे

मर जाएंगे पर अब

फ़रियाद न करेंगे


गुफ्तगू न करेंगे

बंदगी न करेंगे

रहबरी न करेंगे

सदका न करेंगे


हिमायत न करेंगे

तरफदारी न करेंगे

वकालत न करेंगे

इन्साफ न करेंगे


बगावत न करेंगे

निखवत न करेंगे

मोहब्बत न करेंगे

रिफाकत न करेंगे


तकल्लुफ न करेंगे

एतबार न करेंगे

मुख्लिसी न करेंगे

लब कुशाई न करेंगे


शर्माया न करेंगे

पर्दा न करेंगे

गम्मज़ी न करेंगे

गमख्वारी न करेंगे


तफरीह न करेंगे

हंगामा न करेंगे

गाया न करेंगे

बहका न करेंगे


दीदार न करेंगे

ज़ियारत न करेंगे

तू बीमार भी पड़ जाए

अयादत न करेंगे


अब सब कुछ करेंगे प्रेम

पर उनको छेड़ा न करेंगे।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy